“दशकर्म से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त”

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत: दशकर्म से लौट रहे युवक को गंभीर चोट, पुलिस ने जांच शुरू की

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना गोलाबुड़ा के सड़कपारा मेन रोड पर हुई, जहां धान लोड ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना का विवरण:
मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदाग निवासी शोभित राम चक्रवर्ती (45) कापू थाना क्षेत्र के ग्राम तालगांव में एक परिचित के घर दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने गया था। सोमवार शाम करीब 6 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान गोलाबुड़ा के सड़कपारा मेन रोड पर सामने से आ रहे धान लोड ट्रैक्टर के चालक विकास खुटिया ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए शोभित की बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शोभित राम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोग और पुलिस की कार्रवाई:
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ट्रैक्टर मालिक की पहचान:
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल लाल रंग का ट्रैक्टर गोलाबुड़ा निवासी उमेश खुटिया का है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page