बिलासपुर।मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पेंड्री में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम में मस्तूरी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
मस्तूरी जनपद के ग्राम पेंड्री में रविवार को संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती धूमधाम व उत्साह से मनाई गई इस दौरान विधायक डॉ बाँधी ने कहा कि बाबा जी ने मानव समाज को शिक्षित करते हुए यही उपदेश दिया है कि सत्य ही ईश्वर है सत्य से बड़ा कोई तप नहीं, सत्य से बड़ी कोई पूजा नहीं हो सकती, सत्य से ही यह संसार है. हर व्यक्ति को सत्य के मार्ग पर चलना उन्होंने पेंड्री सरपंच सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग वह आम जन उपस्थित थे
Editor In Chief