जिला न्यायालय धमतरी, बाह्य न्यायालय कुरूद, नगरी व राजस्व न्यायालयों में 14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत लगी। न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से दांडिक प्रकरण के 99 मामले, बिजली बिल के 5 मामले में 1 लाख 22 हजार 662 रुपए, श्रम न्यायालय के 13 मामले में 22 हजार 700 रुपए, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के 3 मामले में 15 लाख 70 हजार रुपए, घरेलू हिंसा के 1 मामले, परिवार न्यायालय के 16 मामले, धारा 138 एनआई एक्ट के 31 मामले में 21 लाख 63 हजार 23 रुपए, सिविल के 29 मामले में 15 लाख 52 हजार 274 रुपए का सेटलमेंट किया गया।
इसी तरह पीटि अफेन्स के 187 मामले में 4 लाख 53 हजार 100 रुपए, पीटि अफेन्स ऑफ जुनाईल के 8 मामले, ट्रैफिक चालान के 1152 मामले में 6 लाख 45 हजार 700 रुपए सहित कुल 1544 लंबित प्रकरणों का निराकरण कर 65 लाख 29 हजार 459 रुपए का सेटलमेंट किया गया।
साथ ही प्रीलिटिगेशन व राजस्व न्यायालयों के 1 लाख 2 हजार 439 प्रकरणों में 595 करोड़ 5 लाख 81 हजार 450 रुपए का सेटलमेंट किया गया। इस प्रकार कुल 1 लाख 3 हजार 983 प्रकरण में 595 करोड़ 71 लाख 10 हजार 909 रुपए का सेटलमेंट किया। इस हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत में न्यायाधीश, सभी राजस्व न्यायालयों के अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारी, राजस्व व विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी मौजूद रहे।
Editor In Chief