छत्तीसगढ़ के किसान गोबर बेचकर खरीद रहे मोटरसाइकिल गौधन योजना बना अतिरिक्त आय का स्रोत- मुख्यमंत्री

राजेन्द्र देवांगन
6 Min Read

हमने किसानों से जो वादा किया उसे पूरा करेंगे भूपेश बघेल ने करोड़ो के विकास कार्यो का किया शिलान्यास व लोकार्पण

03-जनवरी,2021

बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] आज बिलासपुर में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने करोड़ो के विकास कार्यो के शिलान्यास व लोकार्पण किया तथा आम सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों और विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी और किसान हित मे लिए गए निर्णयों को भी बताया श्री बघेल ने कहा कि राजीव ग़ांधी किसान न्याय योजना से किसानों प्रफेश के किसानों की माली हालत में काफी सुधार आया है,और तो औऱ किसान अब गोबर बेचकर मोटरसाइकिल तक खरीद रहे है और कुछ किसान गाय भी खरीद रहे है उन्होंने के कहा कि हमारी योजना से किसानों की अतिरिक्त आय का स्रोत बना जिससे किसान काफी खुश है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर विधायक की मांग पर तत्काल मुहर लगाते हुए सभा मंच से ही।

सेंट्रल लायब्रेरी डा शिवदुलारे मिश्रा के नाम पर ,तार बाहर अंग्रेजी स्कूल कांग्रेस नेता स्व शेख गफ्फार के नाम पर और बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासा केवटिन के नाम की घोषणा कर दी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को बिलासपुर एयर पोर्ट बिलासा केवटिन के नाम पर , तारबाहर अंग्रेजी स्कूल कांग्रेस नेता स्व शेख गफ्फार के नाम पर और सेंटल लायब्रेरी बिलासपुर नगर पालिका के अध्यक्ष रहे स्व डा शिवदूलारे मिश्रा के नाम पर होगा । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 514 करोड़ के 367 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास का पैमाना हमने वही रखा है जो हमारे छत्तीसगढ़ के पूर्वजों का सपना था यहां के सियानो का सपना था कि छत्तीसगढ़ राज्य बने और छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भी बने ताकि अनुसूचित जाति जनजाति गरीब व किसानों का भला हो सके ।उनका विकास हो सके हमने सियानो के सपने का मान रखते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले ही दिन किसानों का कर्जा माफ करने और ₹25 सौ रुपए क्विंटल की दर से धान खरीदी करने का निर्णय लिया जिसका किसानों ने स्वागत करते हुए हमें खूब आशीर्वाद दिया। किसानों की कर्ज माफी व धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रूपये करने से छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को भी व्यापार में खूब लाभ मिला क्योंकि किसानों ने धान खरीदी से प्राप्त रकम में जेवरात से लेकर वाहन कपड़े आदि की खूब खरीदी की छत्तीसगढ़ का किसान समृद्धि हो इसके लिए हमारी सरकार भरपूर प्रयास कर रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को 25 सो रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी का भुगतान करने रास नहीं आ रहा है केंद्र सरकार ने हमारे द्वारा किसानों को दिए जा रहे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि पर आपत्ती किया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार खुद किसानों को अलग से राशि उनके खाते में डाल रही है ।

हमारा तो यह मानना है कि भारत सरकार भले ही हमारा धान मत खरीदे मगर हमने जो किसानों से वादा किया है उसको पूरा करेंगे और धान की खरीदी भी करेंगे ।किसान छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय से काफी खुश है और अब तो किसान गोबर बेच कर भी अच्छी खासी राशि कमा रहे हैं कोटा बिल्हा दुर्ग आदि में किसानों ने गोबर बेचकर पल्सर मोटरसाइकिल और अन्य बाइक भी खरीद रहे हैं ।रायगढ़ के एक किसान का कहना था कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की बिक्री से गायों के चारा की खरीदी हो जाती है और दूध का पैसा शुद्ध बच रहा है उन्होंने कहा कि पूर्वर्ती भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ में 1500000 किसान खेती कर रहे थे जो बढ़कर अब डेढ़ गुना ज्यादा हो गया है राज्य सरकार के गोधन या योजना गौठान आदि से गौ माता की असली सेवा शुरू हुई है हमने गांधीजी के समृद्धि और स्वालंबन के सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है ।
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय की मांग पर तार बाहर में शुरू होने जा रहे अंग्रेजी स्कूल का नामकरण क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय शेख गफ्फार के नाम पर तथा नूतन चौक पर नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का भी नामांकरण किया उन्होंने बिलासपुर में हवाई सेवा की मांग का उल्लेख करते हुए कहा कि हम7 सब चाहते हैं बिलासपुर में एयरपोर्ट बने और इसके लिए राज्य सरकार काफी प्रयास कर रही है अब केंद्र सरकार से लाइसेंस मिलना अपेक्षित है एयरपोर्ट का नाम बिलासा केवटिन नाम पर रहेगा उन्होंने कहा कि यह सरकार आपकी हम सबकी है और हम सबको छत्तीसगढ़ की सेवा करनी है आम सभा को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कृषि मंत्री रविंद्र चौबे नगरी निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया विधायक शैलेश पांडे रश्मि सिंह ने भी संबोधित किया बिलासपुर के कलेक्टर सारांश मित्र ने प्रतिवेदन पढ़ा।

Share this Article

You cannot copy content of this page