मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर वासियों को कई सौगातें दी। बिलासपुर में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा बाई केंवटीन के नाम पर रखने की
घोषणा की है। इसके साथ ही हर दिल अज़ीज़ रहे और हमेशा मदद को तैयार रहने वालें शेख ग़फ़्फ़ार को याद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तारबहार अंग्रेज़ी स्कूल को शेख ग़फ़्फ़ार के नाम पर किए जाने का ऐलान किया।
इस दौरान लोक निर्माण, धर्मस्व, गृह, जेल, विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आषीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, राजेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Editor In Chief