कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा कि शासकीय जमीन को सुरक्षित रखना राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा कि शासकीय जमीन को सुरक्षित रखना राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है। विशेष कर

गौठानों के लिए चिन्हाकिंत किए गए शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित कर कहा कि वे गोठानों के लिए चिन्हित भूमि से अवैध कब्जा को तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि नामंतरण, सीमांकन, बटाकंन आदि के लंबित प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें। समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत नेट योजना के तहत केबल बिछाया जा रहा है। केबल बिछाने के पूर्व संबंधित पंचायत अथवा नगरीय निकाय को सूचित करें ताकि केबल बिछने के बाद खुदाई की गई सडक़ की मरम्मत यथाशीघ्र सुनिश्चित करवाया जा सके। कलेक्टर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों पर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, वन मंडल अधिकारी प्रेमलता यादव, एडीएम लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

Share this Article

You cannot copy content of this page