हाईवा के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया बिजली के खंभे को तोड़ते हुए बेकाबू हाईवा जा घुसी घर में

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

लोकड़ी मे बेकाबू हाईवा जा घुसी घर में लगभग दोपहर 12:00 बजे के आस पास लोखडी महामाया चौक के पास ड्राइवर द्वारा शराब का अधिक सेवन

करने पर हाईवा CG 10 C 5042 के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया बिजली के खंभे को तोड़ते हुए बेकाबू हाईवा जा घुसी कमल निर्मलकर के घर में

जिसमें खंबे की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई जिसमें ड्राइवर ने चलती गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गया आसपास ग्रामीणों का कहना है रोड में नाले का निर्माण सिलो गति से

चल रहा है जिस से आए दिन दुर्घटना होती है इससे पहले भी कई बार दुर्घटना हो चुकी है शुक्रवार रात्रि 11:00 बजे के आसपास भी मोटरसाइकिल CG 10 AV 7455 दुर्घटना होने पर गंभीर चोटें पहुंची है

Share this Article

You cannot copy content of this page