रायगढ़ ,सवितर्क न्यूज महेंद्र मिश्रा
रायगढ़ प्रदेशक मुखिया भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ जिले के दौरे पर है,शनिवार दोपहर रायगढ़ पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिनी ने स्टेडियम में आमसभा को सम्बोधित किआ,मुख्यमंत्री
ने कार्यक्रम में स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को गुरू घासीदास के नाम करने सहित छाल एवं सरिया को तहसील बनाने और खरसियां में रेलवे ओव्हरब्रिज बनाने सहित अनेक घोषणाएं की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित दो अभिनव योजनओं-माहवारी स्वच्छता के लिए पावना अभियान और आदर्श स्वास्थ्य कार्ड योजना का भी शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता कृषि एवं जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने की। विशेष अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री प्रकाश नायक, विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल एवं महापौर श्रीमती जानकी काटजू उपस्थित थीं।आमसभा में विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ विधानसभा के लिए कुछ मांगे रखी थी जिन्हें मुख्यमंत्री ने मंच से स्वीकृति प्रदान की है,रायगढ़ विधान सभा की प्रमुख मांग जो आज पूरी हुई है उनमें संजय काम्प्लेक्स निर्माण ( पार्किंग और पसरा ) के लिए 14 करोड़,
नगर निगम के लिए 10 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई है।
सरिया को तहसील का दर्जा
प्रकाश नायक के प्रयास से आज मिला है,कोडातराई से पुसौर, सरिया, बरमकेला होते हुए सोहिला सड़क को राज्य मार्ग में उन्नयन
व महानदी के दोनों छोर 6 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग भी मुख्यमंत्री ने पूरी करते हुए आमसभा के मंच से स्वीकृति प्रदान की है।युवा विधायक प्रकाश नायक को विधानसभा रायगढ़ की जनता ने आभार व्यक्त किया है,रायगढ़ विधानसभा में सभी कार्य होने अत्यावश्यक थे,जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रकाश नायक ने इन सभी मानगो को पूरी करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया था जिन्हें मुख्यमंत्री ने आज स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Editor In Chief