लूटपाट और मारपीट के 09 बदमाश गिरफ्तार, रायगढ़ पुलिस ने निकाला जुलूस

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बदमाश ‘रावण’ का पुलिस ने निकाला जुलूस, अपराध छोड़ने की दिलाई शपथ

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो दिन पहले बंटी साहू उर्फ रावण नामक बदमाश ने दो युवकों को नग्न कर पीटा था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को शहर में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान रावण ने कहा, “अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है।”

जुलूस निकालकर दी कानून का संदेश

पुलिस ने जूटमिल थाने से शुरू होकर शहर की सड़कों पर आरोपी का जुलूस निकाला। बंटी साहू आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने उसके वायरल वीडियो के आधार पर रावण गैंग के अन्य 9 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मालीडीपा निवासी आशीष यादव (36), अभिकांत राज यादव (23), मनोष सिदार (27), रमन यादव (30), श्याम यादव (36), बबलू साहू (22), राजू साहू (28), राजा सारथी (25), और संदीप कुमार सारथी (34) शामिल हैं। पुलिस ने जुलूस के दौरान इनसे उठक-बैठक भी कराई।

कैसे हुई शिकायत ?

पीड़ित रोमेश साहू ने बताया कि रावण ने उसे बातचीत के बहाने अपने ऑफिस बुलाया। वहां कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और बेल्ट से पीटा गया। वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद रोमेश ने अपने परिवार के साथ एसपी दिव्यांग पटेल से शिकायत की।

परिवार को दी जा रही थी धमकियां

पीड़ित ने कहा कि थाने में शिकायत के बाद आरोपी उसके परिवार को धमकी दे रहा था। डर के कारण वह अपने घर में रहने के बजाय परिचितों के घर सोने को मजबूर था।

वायरल वीडियो और रावण के अपराध

सोमवार, 9 दिसंबर को रावण के दो वीडियो वायरल हुए थे। इनमें वह युवकों को नग्न कर बेल्ट से पीटता नजर आया। ये वीडियो एक महीने पुराने बताए गए हैं। बंटी साहू के खिलाफ ठगी, मारपीट, और अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं।

ऑफिस को बनाया अपराध का अड्डा

रावण ने अटल चौक रोड पर अपनी दुकान के ऊपर एक ऑफिस बनाया है, जहां से वह युवकों को बुलाकर मारपीट करता था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे और भी अपराधों का खुलासा हो सकता है।

पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों में कानून का डर और जनता को न्याय का भरोसा दिलाना है।

Share this Article

You cannot copy content of this page