कांग्रेस पार्षद ने अस्पताल और सामुदायिक भवन पर किया कब्जा, निगम ने कार्रवाई कर दोनों भवनों को खाली कराया
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड-46 के कांग्रेस पार्षद अब्दुल इब्राहिम पर अस्पताल और सामुदायिक भवन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। पार्षद ने अस्पताल भवन को अपना ऑफिस बना लिया था, वहीं सामुदायिक भवन पर भी अवैध कब्जा कर लिया था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम ने दोनों भवनों को कब्जा मुक्त कराया और पार्षद के दफ्तर को हटाकर निगम के कब्जे में ले लिया।
शिकायत और निगम की कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को शिकायत मिली कि पार्षद इब्राहिम अवैध रूप से सामुदायिक भवन और स्वास्थ्य केंद्र पर कब्जा कर संचालन कर रहे हैं। निगम आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी प्रमिल शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार को निगम की टीम पहले सामुदायिक भवन पहुंची, जहां ताला लगाकर उसे अपने कब्जे में लिया। इसके बाद टीम स्वास्थ्य केंद्र के भवन में पहुंची और वहां भी कार्रवाई की।
अस्पताल में मिले पार्षद के दस्तावेज
निगम की टीम ने जब अस्पताल भवन की जांच की, तो वहां पार्षद के कार्यालयी दस्तावेज और अन्य सामान मिले। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
मटन और मछली मार्केट की भी हुई कार्रवाई
अतिक्रमण विभाग ने तोरवा मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से संचालित हो रहे मटन और मछली मार्केट के खिलाफ भी कार्रवाई की। इस दौरान मछली-मटन विक्रेताओं को खदेड़ा गया और चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में दुकान सड़क पर संचालित की गई, तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही तोरवा धान मंडी रोड में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
Editor In Chief