बॉयफ्रेंड ने पति-पत्नी को मार-डाला: संबंध बनाते देख लिया था हसबैंड, प्रेमी ने सीने पर मारी लात, फिर प्रेमिका का भी घोंटा गला

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनकी बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति-पत्नी को मार डाला। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बना रही थी, तभी पति ने देख लिया। इसके बाद महिला के पति और बॉयफ्रेंड में विवाद हुआ और वारदात को अंजाम.मिली जानकारी के मुताबिक वासुदेव यादव (66) और उसकी पत्नी शांता बाई (64) की हत्या की गई है। पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड के दोस्त शेख रमजान अली (42) को अरेस्ट कर लिया है।

वहीं कमल सतनामी (38) फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।आरोपियों ने पत्नी पत्नी को इसी घर में मार डाला।वासुदेव यादव के घर के पास पी रहे थे शराब , दरअसल, ये वारदात 3 दिसंबर की है। कमल सतनामी, दोस्त शेख रमजान अली और महिला का पति वासुदेव यादव के घर से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे।

इस दौरान जब महिला का पति वासुदेव यादव नशे में चूर हो गया तो उसे आता हूं कहकर कमल उसके घर चला गया।वासूदेव के सीने पर मारी लातकमल जब काफी देर तक वापस शराब पीने वाली जगह पर नहीं आया तो वासुदेव यादव भी अपने घर के लिए चला गया।

इस दौरान उसने अपनी पत्नी के साथ कमल को संबंध बनाते देख लिया। कमल ने भंडा फूट जाने की डर से वासूदेव के सीने पर लात मारी। इससे वह गिर गया। आऱोपी थाने में आकर खुद दी लाश की जानकारी। लात- घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला बॉयफ्रेंड ने पत्नी के सामने ही उसके पति को लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला। इससे महिला घबरा गई।

वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी, तभी कमल का दोस्त शेख रमजान अली मौके पर पहुंचा। दोनों दोस्त एक राय होकर महिला को मारने की साजिश रची।कमल ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला घोंट दिया इस दौरान शेख रमजान अली महिला के पैरों को पकड़ा और कमल ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला घोंट दिया।

वारदात के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। दूसरे दिन महिला का प्रेमी सर्वमंगला पुलिस चौकी पहुंचा। उसने पुलिस को जानकारी दी कि वासुदेव यादव और उसकी पत्नी की लाश पड़ी है।पति-पत्नी को महिला के बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला।

पूछताछ के बाद रमजान को पकड़ा जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मर्डर का खुलासा हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस शक के आधार पर पहले कमल को ही पकड़ा, फिर उससे पूछताछ के बाद रमजान को पकड़ा।कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेलइस दौरान दोनों ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों टूट गए। हत्या की करना कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

Share This Article