एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: जनवरी से 18 करोड़ का गांजा जब्त, 210 आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

महासमुंद जिले में बढ़ती गांजा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए 19 सितंबर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया गया। अब तक इस टीम ने 3 प्रमुख मामलों में कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मुख्य सोर्स को गिरफ्तार किया है।

एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि ANTF में कुल 11 सदस्य हैं, जिसका नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैध कर रही हैं। जनवरी 2024 से अब तक जिले में गांजा तस्करी के 116 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 210 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और 5412.53 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 18 करोड़ 59 लाख 13 हजार 210 रुपए है।

हाल ही में, 6 दिसंबर को खल्लारी पुलिस ने एनएच 353 पर दो युवकों से 29 किलो गांजा जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा गोकुल नगर टिकरापारा निवासी नसीम मोहम्मद उर्फ इरफान (33) के पास ले जाने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने नसीम को गिरफ्तार कर लिया।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की लगातार कार्रवाई से जिले में तस्करों के नेटवर्क पर प्रभावी शिकंजा कसा जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page