सूरजपुर में युवक की बेरहमी से पिटाई…LIVE VIDEO : जमीन पर गिरा तो घसीटकर दूसरी जगह ले गए, फिर बरसाए डंडे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला जयनगर थाना क्षेत्र के सिलफिली गांव का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक को डंडे से पीट रहे हैं।

युवक को घसीटा जा रहा है। युवक बेहोश हो चुका था, फिर भी उसकी पिटाई वीडियो में देखा जा सकता है युवक को एक महिला बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वहां मौजूद लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं। बताया जा रहा है कि पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

युवक को बेरहमी से पीटते लोग।युवक मानसिक रूप से कमजोर जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से कमजोर है। युवक रात को किसी के घर में घुस गया। इसे देखकर घर और आसपास के लोग जमा हुए और युवक की पिटाई कर दी।युवक को अधमरा होने तक पीटा।रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई घटना के संबंध में अब तक दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

हालांकि, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक अंबिकापुर रेफर वीडियो में कुछ लोग युवक को भीड़ से बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो उसके परिचित नजर आते हैं। उनके बार-बार गुहार लगाने के बाद भी वहां मौजूद लोग नहीं रुके।

गाली-गलौज करते हुए युवक को पीटते रहे। आखिर में युवक खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया।बताया जा रहा है कि घायल युवक को पहले पास के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है ।

Share this Article

You cannot copy content of this page