CG- रेप पीड़िता से पुलिस ने मांगे मुर्गा और पैसा, जमीन गिरवी रख पीड़ित ने दिया घूस का पैसा, पीड़िता के पास नहीं है अब खुद के खाने के लिए पैसे एसपी से शिकायत

Rajjab Khan
2 Min Read

जशपुर रेप पीड़िता से FIR दर्ज करने के नाम पर मुर्गा और पैसा लेने का पुलिस पर आरोप लगा है। इस मामले में पीड़िता के पति ने जशपुर के एसपी से शिकायत की है। आरोप है कि FIR के लिए पैसा के साथ-साथ महिला के मेडिकल के लिए गाड़ी के नाम पर भी पैसा लिया गया। पुलिस की इस डिमांड को पूरा करने के लिए महिला के पति को जमीन को गिरवी रखना पड़ गया। मामला जशपुर के पंडरापाठ का है, जहां 2 दिसंबर को महिला के साथ रेप की घटना हुई थी। पीड़िता अपने पति के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। आरोप था कि ईश्वर सोनवानी नाम के युवक ने जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब महिला ने जशपुर एसपी को लिखित शिकायत देकर कहा है कि पंडरापाठ के चौकी प्रभारी ने उससे एफआईआर के एवज में मुर्गा और पैसा की मांग की। पहले 5000 रुपये मांगे गये, लेकिन उसके पास 500 रुपये ही थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने वो पैसे लिये। पत्नी को मेडिकल के लिए बगीचा अस्पताल ले जाया गया, जहां 1500 रुपये किराया गाड़ी का देना पड़ा, वहीं थाना प्रभारी ने 500 रुपये और लिया गया। साथ ही 600 का मुर्गा भी खरीदकर थाना प्रभारी को दिया गया। 5 दिसंबर को चौकी प्रभारी के साथ आने केलिए गाड़ी किराया किया गया, जिसके एवज में 3500 रुपये भुगतान करना पड़ा। पीड़ित ने कहा है कि 10000 रुपये में जमीन को गिरबी रखकर लिया था, जिसमें से 9000 रुपये अभी तक खर्चा हो चुका है। अब खाने के पैसे भी नहीं है। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गयी है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article

You cannot copy content of this page