फिलहाल कार ड्राइवर और घायल की पहचान नही हो पाई है।रायपुर में तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कर चालक भी घायल हो गया है। एक्सीडेंट के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी।
टिकरापारा पुलिस मामले में आगे की.मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह 7 बजे के आसपास की है। कार तेलीबांधा की तरफ से आ रही थी। तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान ब्रिज के ऊपर से पैदल बुजुर्ग गुजर रहा था। वह भी कार से टकरा गया।
टकराने के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया।टिकरापारा पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी
इस दौरान कार में सवार ड्राइवर भी घायल हो गया है। एक्सीडेंट के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने 112 को फोन किया।
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में टिकरापारा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल कार ड्राइवर और घायल की पहचान नही हो पाई है।