छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज 932 नये मरीज मिले हैं, वहीं 850 मरीज ने कोरोना से जंग जीता है प्रदेश सिर्फ 3 की मौत हो गई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ रायपुर । आज जहां मौत का आंकड़ा सिर्फ 3 रहा तो मरीजों की संख्या भी हजार से कम रही। प्रदेश में आज 932 नये मरीज मिले हैं, वहीं 850 मरीज ने कोरोना से जंग जीता है। वहीं कुल एक्टिव केस प्रदेश में अब सिर्फ 11344 रह गयी

वहीं बिलासपुर सूरजपुर और जशपुर में 1-1 मौत हुई है

रायपुर में आज कोरोना के 156 नये मामले आये हैं, वहीं दुर्ग में 132 मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में 95, कालोद में 57, बिलासपुर में 55, रायगढ़ में 54, जांजगीर में 89 मरीज मिले हैं।

Share This Article