धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के छात्र ने अपने दो शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों शिक्षकों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद छात्र फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि हटकेशर वार्ड के सर्वोदय इंग्लिश स्कूल में छुट्टी हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स को लाइनअप किया जा रहा था। तभी छात्र ने शिक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। छात्र ने शिक्षक के सिर और हाथ पर वार किया।
इसके बाद बीच-बचाव करने गए शिक्षकों पर भी हमला करने लगा, जिसमें एक और शिक्षक घायल हो गया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर अखिलेश देवांगन ने बताया कि जब जिला अस्पताल में दो घायल शिक्षक पहुंचे थे,दोनों को गंभीर चोट आई है।
घायल शिक्षक का नाम मोहम्मद जुनैद अहमद और कुलप्रीत सिंह अजमानी है। एक के सिर पर 5 से 6 हेड इंजरी है। एक शिक्षक के हाथ में चोट आई है। जुनैद अहमद को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। कुलप्रीत सिंह अजमानी का इलाज जारी है।
कोतवाली पुलिस ने घायल शिक्षक के बयान के आधार पर हमलावर छात्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है।
Editor In Chief