जवानों ने एलमागुण्डा सप्ताहिक बाजार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सुकमा में आज  02 बटा० के.रि.पु.बल एफ.ओ.बी  दुलेर के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत  रति कांत बेहेरा कमांडेंट 02 बटा० के.रि.  पु.बल के निर्देशानुसार एवं श्री अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में एलमागुण्डा सप्ताहिक बाजार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ० नितेश नानाजी परचके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 110 ग्रामीणो को स्वास्थ्य संबधित चेकअप किया गया और दवाईयों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर  राजेन्द्र कुमार सहायक कमाण्डेट,  ज्ञानेश प्रताप सिंह सहायक कमाण्डेट राजीव कुमार सहायक कमाण्डेट, निरी/ जीडी संजीव नाग, निरी/जीडी भीम सिंह, निरी/ जीडी जोगिन्दर चौधरी एवं दोनों समवाय के कार्मिक इस कार्यकम में उपस्थित हुए। डॉ० नितेश नानाजी परचके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के द्वारा सुदूर गाँवों से आए ग्रामीणो को स्वास्थ्य सम्बधित जानकारी दी गई तथा  अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल ने बताया कि के०रि०पु०बल इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयासरत है ताकि इलाके के विकास का कार्य तीव्र गति से हो। इसमें ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरुरी  है। इसके साथ ही उन्होने द्वितीय वाहिनी के द्वारा आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत युवाओ एवं युवतियों को दूसरे विकसित राज्यों में भ्रमण करने हेतु जागरूक किया जिससे कि युवाओ एवं युवतियों को वहाँ कि संस्कृति तथा विकास से रूबरू होने का मौका मिले एवं भ्रमण के दौरान अपने विचारो को दूसरो के साथ आदान प्रदान कर सके इसके साथ यह भी बताया कि सभी युवा व युवति इस कार्यकम में बढ़चढ़ कर भाग ले और अपने गॉव और जिले का नाम रोशन करे अंत में ग्रामीणों का अभिवादन कर कार्यकम समाप्त किया  गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page