भोजन की थाली में कीड़े बिलबिलाते देख कर उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा मचाया।
बिलासपुर में फारेस्ट गार्ड की भर्ती के दौरान घटिया और कीड़े वाले भोजन परोसने का मामला सामने आया है। इससे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। उम्मीदवारों ने भोजन में कीड़े देखकर जमकर हंगामा मचाया।
साथ ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। दरअसल, वनरक्षक भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को दिए जा रहे भोजन की साफ-सफाई और गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
आरोप है कि वन विभाग के अफसरों ने अपने चहेते ठेकेदार को भोजन बनाने का ठेका दे दिया है। जिसके चलते वो मनमानी कर रहा है। गुरुवार को उम्मीदवारों के भोजन की थाली में इल्ली रेंगते दिखाई दी तो अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
दरअसल, वन विभाग की तरफ से पिछले 11 दिनों से वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती में अब तक 7918 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण परीक्षा दे चुके हैं। जबकि 52 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था।
हर दिन 2500 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है, लेकिन केवल 34% उपस्थिति दर्ज हो रही है। बहतराई स्थित स्टेडियम में चल रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों और स्टाफ के लिए भोजन वहीं पर बनाया जा रहा है।
मामले को दबाने में जुटे रहे वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी।मीडिया कवरेज पर लगाया है प्रतिबंध भर्ती प्रक्रिया के दौरान मीडिया कवरेज पर रोक लगी हुई है।
लेकिन, भोजन में इल्ली मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है। घटना ने विभाग की व्यवस्थाओं और भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी देखी जा रही है। आरोप है कि ठेकेदार घटिया स्तर का भोजन तैयार कर रहा है।
इसके बाद भी अफसर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।आननफानन में अफसरों ने फेंकवा दिया भोजन का प्लेट गुरुवार को भी सभी लंच कर रहे थे। इस दौरान एक अभ्यर्थी भोजन शुरू कर चुका था कि उसे दाल में कुछ रेंगती हुई चीज दिखी तो उसने चम्मच से बाहर निकालकर प्लेट में रखा। जैसे ही उसने रखा तो वह चलने लगी।
वह सफेद रंग की इल्ली थी जो कि चावल में मिलती है। इसे देखते ही मौके पर मौजूद अफसरों ने आननफानन में सभी भोजन के प्लेट को फिंकवा दिया और दूसरा भोजन तैयार करने कहा। इस पूरे मामले को वन विभाग के कर्मचारी और अफसर छिपाने में जुटे रहे।
Editor In Chief