बीजापुर। बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित जीडपल्ली में कल ही एक नया कैम्प खोला गया था, जिस पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। शाम 7:30 बजे से शुरू हुई भारी फायरिंग अब भी जारी है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव भी इस समय कैम्प में मौजूद हैं और जवानों के साथ मोर्चा संभाल रहे हैं। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, ग्राउंड जीरों पर रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
दोनों तरफ से करीब 20 से 25 मिनट तक जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है। घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सुरक्षाबलों ने रायगुडम में नया कैंप स्थापित किया है। इसी कैंप के जवानों को इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। वहीं जब जवान मौके पर पहुंचे तो पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
Editor In Chief