बिलासपुर ,सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
बिलासपुर का अखंड धरना 12 वें दिवस अनवरत जारी
संविधान प्रस्तावना पाठ के साथ लिया गया शपथ
बिलासपुर किसान आंदोलन की 12 वे दिवस कि खबर न्यायाधनी बिलासपुर से है आज भी लगातार 12 वे दिवस बिलासपुर के नेहरू चौक में हम भारत
के लोग और किसान मजदूर महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में क्रमिक अखंड धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान सभा, आल इंडिया ट्रेड यूनियन सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी और शहर के गणमान्य नागरिक व किसान नेता शामिल हुए आज के धरना प्रदर्शन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,कामरेड पवन शर्मा,आंदोलन के
संयोजक श्याम मूरत कौशिक,शिव सारथी,भोलाराम साहू,अंबिका कौशिक,अजय राय अधिवक्ता लखन सिंह, अनुभा शर्मा, आकांक्षा पांडेय, डॉ.अशोक सीरोटे ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने एक स्वर में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तीनों किसान बिल बिना शर्त वापस कर देश को पूंजीपति के चंगुल से बचाने की अपील किए त था किसान के आंदोलन में सहभागिता निभाते हुए बिल वापसी या ठोस निराकरण तक बिलासपुर में भी अखंड धरना चलाते रहने का संकल्प दोहराया।
आज 12 वे दिवस के धरना आंदोलन में में मुख्य रूप से श्याम मूरत कौशिक, डॉ.अशोक सीरोते,पवन शर्मा,शिव सारथी,भोलाराम साहू, ललन सिह, मोहन
साहू, पुष्पा साहू, विक्रांत शर्मा, लक्ष्मी देवी शर्मा, रामसिया शुक्ला, छेदी श्रीवास, राम कुमार कौशिक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Editor In Chief