तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत: 5 दिन तक अस्पताल में चला इलाज, पुलिस नहीं खोज पा रही गाड़ी

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत नंदिनी रोड में 5 दिन पहले हुए सड़क दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार सुभाष शर्मा ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्हें 28 नवंबर की सुबह एक तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक ने टक्कर मार दी थी ।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक 28 नवंबर की सुबह 5.09 बजे स्कार्पियो ने तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी 200 मीटर तक एक्टिवा घिसटती हुई सड़क किनारे मंदिर की दीवार से टकरा गई। स्कार्पियो सवार घायल को अस्पताल पहुंचाने की जगह वहां से भाग खड़ा हुआ।

गंभीर रूप से घायल हालत में पहुंचाया गया था अस्पताल

गंभीर रूप से घायल हालत में पहुंचाया गया था अस्पताल

आसपास मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया और 112 को फोन किया। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल की पहचान सुभाष शर्मा (55 साल) निवासी डायमंड फर्नीचर छावनी चौक भिलाई के रूप में हुई। गंभीर हालत के चलते उन्हें स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान 2 दिसंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ सड़क दुर्घटना का फुटेज

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ सड़क दुर्घटना का फुटेज

गाड़ी चढ़ाते हुए भागा स्कार्पियो सवार

सुभाष शर्मा के दामाद अमरेंद्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कार्पियों चालक ने जानबूझकर टक्कर मारने के बाद उनके ससुर के ऊपर गाड़ी चढ़ाई और फरार हो गया। यदि वो दुर्घटना होते ही मानवता दिखाता और उन्हें अस्पताल पहुंचाता तो आज वो जिंदा होते।

गाड़ी की तलाश में जुटी छावनी पुलिस

छावनी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिछले 5 दिनों से गाड़ी की तलाश कर रही है। उन्होंने महिंद्रा के शोरूम और सर्विस सेंटर तक में पूछताछ की है। साथ ही यह पता लगा रही है कि क्षेत्र में कितनी स्कार्पियो हैं।

पुलिस का कहना है कि वो स्कार्पियो की पहचान जल्द कर लेंगे। यदि आरोपी खुद थाने आकर सरेंडर करता है तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई होगी, यदि वो नहीं आता और पुलिस उसे खोजती है तो गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्कॉर्पियो ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे एक्टिवा सवार 200 मीटर तक घसीटते हुए सड़क किनारे मंदिर की दीवार से जा टकराया। घायल को अस्पताल ले जाने की बजाय स्कॉर्पियो सवार भाग गया। घटना छावनी थाना क्षेत्र के नंदिनी रोड की है।

Share This Article