ट्रक ने टीचर को कुचला, मौके पर मौत: पहले तेज रफ्तार में मारी टक्कर, फिर रौंदते गया, स्वामी आत्मानंद स्कूल में था पदस्थ

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।

पुलिस CCTV कैमरे की तलाश कर रही है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार शाम करीबन 7 बजे जांजगीर के NH49 मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लक्ष्मीकांत कश्यप (32) को पहले ठोकर मारी। इसके बाद कुचला है। युवक स्वामी आत्मानंद स्कूल नवागढ़ में शिक्षक के पद पर पदस्थ था।

लक्ष्मीकांत कश्यप की मौत हो गई। उसके परिवार के साथ की फाइल फोटो।पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव, घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को मुख्यमार्ग से उठकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखा गया,

जहां से शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।मुख्यालय में नो एंट्री के बाद भी भारी वाहनों का आवागमन शहर के अंदर हो रहा है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। वहीं यातायात पुलिस चौक में होने के बाद भी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लगा पा रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page