सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
पुज्य सिंधी पंचायत, चांटीडीह के अध्यक्ष बने श्री मनोहर लाल चिमनानी जी
पूज्य सिंधी पंचायत, चांटीडीह की बैठक में श्री खैराज बतरा जी* ने कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया। दो वर्ष से पंचायत को बहुत ही अच्छी तरह से संचालन के लिये सभी सदस्यों ने उनको धन्यवाद(आभार)दिया।
श्री खैराज बतरा जी ने अध्यक्ष पद के लिये श्री मनोहर लाल चिमनानी जी* का नाम प्रस्तावित किया,सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी।
पूज्य सिंधी पंचायत,चांटीडीह में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सरंक्षक श्री सुगनामल बतरा एवं मनोज नारवानी, विशेष सलाहकार श्री ख़ैराज बतरा,अध्यक्ष श्री मनोहर लाल चिमनानी,उपाध्यक्ष श्री दिनेश चंदानी, कोषाध्यक्ष श्री राधाकिशन नागदेव,
सचिव श्री प्रकाश धर्मपाल,सहसचिव श्री दीपक नारवानी को बनाया गया।बैठक में लखन पारप्यानी, त्रिलोक बतरा,दिलीप श्यामनानी, बिलिन्द्र बतरा, महेश नारवानी,अशोक पारप्यानी, दयालदास बतरा, धनराज बतरा,ताराचंद बतरा, डिलाराम बतरा, दीपक आहूजा,आदि सदस्य उपस्थित रहे।
भवदीय
प्रकाश धर्मपाल
Editor In Chief