बिलासपुर।सोमवार की रात लाल खदान में है मन में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी संजय पांडे व रमेश श्रीवास्तव ने तोरवा थाना पहुंचकर बुधवार की रात सरेंडर कर दिया पुलिस ने आरोपी से कट्टा सहित हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है
आपको बता दें कि बिलासपुर में सोमवार रात बिल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी बिल्लू को तीन गोलियां मारी गईं। उसे उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद से आरोपी संजय पांडे फरार था इस मामले में पुलिस ने महमूद के उपसरपंच नागेंद्र राय को भी गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया।
लालखदान निवासी बिल्लू श्रीवास उर्फ सुनील (40) आदतन अपराधी था। सोमवार शाम वह अपने साथी नागेंद्र राय के साथ घूमने गया था। रात करीब 8 बजे वह लौटा और कार से उतरकर घर के अंदर जाने लगा। आरोप है कि तभी बाइक सवार लालखदान निवासी संजय पांडेय ने बिल्लू पर 3 फायर किए। बताया जा रहा है कि सीने में दो और एक गोली बिल्लू की पीठ में लगी थी।
Editor In Chief