ओडिशा के जिला बौध के नक्सल प्रभावित ग्राम में गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने दबिश देकर गांजा सप्लायर अजीत राणा को गिरफ्तार किया है। ये सप्लायर सितंबर से फरार चल रहा था। दरअसल, सितंबर में पुलिस ने गौरेला के पीपरखूंटी रोड पर 105 किलो गांजा पकड़ा था।
इस मामले में पुलिस पहले भी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट के 8 प्रकरणों में तस्करों और उनके सहयोगियों समेत कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से 5.5 क्विंटल गांजा , 06 कार और 02 मोटरसाइकिल अब तक जब्त हुई है।