पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
सूरजपुर जिले के खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में मुर्गा नहीं बनाने पर पति ने पत्नी को जलती लकड़ी एवं मुक्के से बेदम पीटा। घायल पत्नी की देर रात मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस एवं फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आरोपी पति जानकारी के मुताबिक, ग्राम जगन्नाथपुर निवासी हीरालाल सिंह (48) बुधवार की शाम नशे की हालत में अपने घर पहुंचा। उसने पत्नी पूनम टेकाम (43) को मुर्गा बनाने के लिए कहा। पूनम टेकाम ने मुर्गा बनाने से मना कर दिया तो आक्रोशित हीरालाल ने पूनम टेकाम की जलती हुई लकड़ी एवं हाथ-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी।
पूनम टेकार को बेहोशी की हालत में छोड़कर हीरालाल गांव की ओर चला गया।मारपीट में घायल महिला की हो गई मौत रात में हो गई घायल महिला की मौत हीरालाल सिंह रात में घर वापस आया और सो गया। मारपीट में गंभीर चोट आने के कारण पूनम टेकाम की मौत हो गई।
जब हीरालाल को इसकी जानकारी मिली तो वह फरार हो गया।घटना की सूचना पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के साथ अंबिकापुर की फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गांव से ही गिरफ्तार किया है।
आरोपी पति हीरालाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने धारा 103 बीएनएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। तीन बच्चे हुए बेसहारा पूनम टेकाम की हत्या एवं हीरालाल सिंह के गिरफ्तार होने के बाद तीन बच्चे बेसहारा हो गए। उनका बड़ा पुत्र करीब 16 वर्ष का है। दो बेटियों में एक पांचवीं एवं दूसरी सातवीं में अध्ययनरत है।