कल रात 12 बजे थम जाएगी अविभाजित एमपी को रोशन करने वाली छत्तीसगढ़ की कोरबा संयंत्र की धड़कन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
  • दो साल पहले बंद की गई थी 50-50 मेगावाट की चार इकाई।
  • 31 दिसंबर की रात 12 बजे कोरबा ताप विद्युत संयंत्र को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
  • प्रदूषण अधिक होने के चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने छत्तीसगढ़ सरकार से बंद करने की सिफारिश की थी। 50-50 मेगावाट की चार इकाइयां दो साल पहले बंद हो चुकी हैं।

कोरबा। वर्ष 2020 के अंतिम दिन, 31 दिसंबर की रात ठीक 12 बजे ताप बिजली उत्पादन कंपनी की कोरबा पूर्व ताप विद्युत संयंत्र को बंद कर दिया जाएगा। 45 साल के लंबे सफर में इस संयंत्र ने न केवल अविभाजित मध्य प्रदेश को रोशन किया, बल्कि देश के कई अन्य राज्यों को बिजली आपूर्ति की। 50-50 मेगावाट की चार इकाइयां दो साल पहले ही बंद कर दी गई थीं।

प्रदूषण अधिक होने होने से एनजीटी ने बंद करने की सिफारिश की थी

भारत हैवी इलेक्ट्र्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) के सहयोग से कोरबा पूर्व ताप विद्युत संयंत्र परिसर में वर्ष 1976 और 1981 में 120-120 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की गई थीं। इसके साथ ही कोरबा को ऊर्जा राजधानी के रूप में पहचान मिली। इस इकाइयों से औसतन 90-90 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अब छत्तीसगढ़ राज्य ऊर्जा उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) के अधीन संचालित संयंत्र से प्रदूषण अधिक होने पर एतराज जताते हुए राज्य सरकार से बंद करने की सिफारिश की थी। इसके बाद दो साल पहले 50-50 मेगावाट की चार इकाइयों को बंद किया जा चुका है।

साभार

दैनिक जागरण

Share this Article

You cannot copy content of this page