दुर्ग कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण: केंद्र में साफ सफाई व अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

धान खरीदी केंद्र पहुंची कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधीरदुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बुधवार को पाटन में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान बेचने पहुंचे किसानों से चर्चा। उन्होंने वहां पानी और बैठने के इंतजाम को लेकर भी चर्चा की। कलेक्टर समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए की केंद्र में

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाटन में शिक्षा विभाग की प्री बोर्ड की तैयारी लेकर परख कार्यक्रम के संबंध में संकुल समन्वयक, नोडल प्राचायों की बैठक भी ली। उन्होंने दुर्ग जिले में बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।आंगनबाड़ी जाकर बच्चों के पौष्टिक आहार को देखा ऑडिटोरियम में बाल विवाह मुक्त भारत के संबंध में शपथ दिलाई गयी।

इसके पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र कसही, उप स्वास्थ्य केंद्र कसही, धान खरीदी केंद्र पाटन, पंदर, सोरम का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पाटन एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन, अनुविभागीय अधिकारी जनपद पंचायत पाटन, उप अभियंता संजीव सिंह उपस्थित रहे।

अधिकारियों को पूरी व्यवस्था बनाने के दिए निर्देशकोई भी समस्या होने पर किसान सीधे करें शिकायतकलेक्टर ने किसानों को कहा कि धान खरीदी केंद्र में उन्हें किसी तरह की कोई समस्या होती है। टोकन में दिक्कत आती है या फिर केंद्र के प्रभारी व कर्मचारियों द्वारा तौल या अन्य किसी चीज में गड़बड़ी की जाती है तो किसान इसकी शिकायत सीधे उनके पास कर सकते हैं।

उन्होंने एसडीएम को भी निर्देश दिए कि किसानों को धान बेचने के दौरान किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों की खैर नहीं:कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश; अधिकारियों को लगाई फटकारदुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी मंगलवार को काफी सख्त अंदाज में दिखीं।

उन्होंने डीएमएफ की बैठक लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी ठेकेदार या एजेंसी निर्माण कार्य में लापरवाही बरतती है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कीदुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने गली नंबर-6 में क्लीनिक खोलकर 10वीं पास युवक नपुंसकता के इलाज का दावा करते मिला। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची तो उसकी पोल खुल गई।

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल डॉ. अनिल शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची टीम को उसने अपनी पहचान सुपेला निवासी नरेश कुमार के रूप में बताई। यहां पढ़िए पूरी खबर

Share this Article

You cannot copy content of this page