बीते दिनों राज्यों और लोकसभा-विधानसभा के उपचुनाव के परिणामों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में 29 नवंबर को कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़ के उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
इस बैठक के बाद पार्टी में बड़े बदलाव समेत जिन राज्यों में परिणाम विपरीत रहे हैं उसके लिए रणनीति तय की जाएगी।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बैठक में ठोस निर्णय की उम्मीद- बघेल दिल्ली दौरे पर जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक को लेकर कहा आगामी 29 तारीख को खगड़े जी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोई ठोस निर्णय होगा, ऐसा मैं मानता हूं।
सविधान दिवस के अवसर पर खड़गे जी के वक्तव्य से लगता है, हम उस दिशा में आगे बढ़ेंगे। महाराष्ट्र, हरियाणा समेत अन्य राज्यो में हमारे मुताबिक निर्णय नहीं आया है, लेकिन हम इसका आकलन करेंगे।EVM पर सवाल लगातार बना रहेगाभूपेश बघेल ने भी EVM पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेस प्रत्याशी के घर में 6 वोट है, लेकिन उनको एक भी वोट नहीं मिलता है, ये कैसे संभव है?
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में जिस पोलिंग बूथ से हम जीते थे. आज वहा एक भी वोट नहीं मिल रहा है, ये कैसे संभव है?जब हम बैलेट पेपर से चुनाव करवाते थे, तो शाम-रात तक मतदान का प्रतिशत पता चल जाता था, लेकिन आज इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम में दूसरे दिन तक आकड़े बदलते रहते है। आदमी जुड़े घटाए और ग़लत हो जाए तो समझ आता है, लेकिन मशीन का जोड़ना-घटाना ग़लत हो जा रहा है, ये कैसे संभव है।
बांग्लादेश में जो रहा उसपर भाजपा में चुप्पी क्यों?बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर कहा-इस हमले पर भाजपा क्यों? भारत सरकार को आवाज उठाना चाहिए न, भारत सरकार का सोई हुई है। दुनिया में कहीं भी भारतीय है, तो उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार की है। इसकी जिम्मेदारी विश्व गुरु की है, जेपी सबसे शक्तिशाली है।भारत के बाहर रहने वाले गर नागरिक की जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है।
हर जगह भाजपा राजनीति न करे, गड़ियाली आँसू न बहाए, भारत सरकार को प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से बात कर सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। शर्मनाक बात है ये, उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए।छत्तीसगढ़ सरकार न करे गुड गवर्नेंस की बात छत्तीसगढ़ सरकार के गुड गवर्नेंस पर बघेल ने कहा राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हत्याए, लूट, बलात्कार और सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएँ हो रही है। लेकिन सरकार गुड गवर्नेंस की बात करती है। शिक्षक अपनी छात्र के साथ बलात्कार कर रहे है. ऐसी सरकार से भगवान बचाए।
Editor In Chief