कोरिया जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पटना तहसील के ग्राम चम्पाझर में ब्रेड बेचने वाले नाबालिग की हत्या का मुख्य आरोपी ग्राम बरदिया निवासी महेश कुमार प्रजापति (20 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।
नाबालिग ने महिला मित्र के साथ आरोपी महेश को गले मिलते हुए देख लिया। नाबालिग ने यह बात महेश के घर में बताने की बात कही। इसके बाद महेश नाबालिग को पहाड़ में ले गया और पत्थर से सिर कुचला व चाकू ने गला काट कर उसकी हत्या कर दी।
मंगलवार को रक्षित केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि पूछताछ में संदिग्ध महेश ने बताया कि वह बीते दो हफ्ते से अपने दादा-दादी के यहां रहने के लिए आया था। वह प्रतिदिन चम्पाझर से मुरमा सड़क पर अपने साथी अनुराग व अन्य के साथ भोर में टहलने जाता था। यहां उसकी मुलाकात अनुराग की महिला मित्र की सहेली से हुईं।
इसके बाद दोनों प्रतिदिन मिलने लगे। और एक-दूसरे को पसंद करने लगे। 2-3 दिन बाद आरोपी ने अपनी महिला मित्र से बात करते हुए उसे सुबह 12 नंबर पुलिया पर बुलाया। यहां वह अपनी महिला मित्र को गले लगाने लगा। इस दौरान ब्रेड बेचने के लिए जा रहे नाबालिग ने उन्हें देख लिया। नाबालिग ने महेश को उसके घर में यह बात बताने के लिए कहा।
इसके बाद महेश अपने पड़ोस में रहने वाले डोगरेश्वर से मिलकर अमन को समझाने की प्लानिंग बनाई।नाबालिग के नहीं मानने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। प्लानिंग के मुताबिक 20 नवम्बर की सुबह 5 बजे महेश के कहने पर डोगरेश्वर घर से चाकू लेकर आया। दोनों गांव के बाहर लालीबांध के पास माइकल के निर्माणाधीन मकान के पास करीब 10-15 मिनट तक अमन के आने का इंतजार करने लगे। अमन के पहुंचते ही डोगरेश्वर उसे अपने साथ साइकिल में बैठकर मुरमा रोड की ओर ले आया। एक घंटे बाद दोनों नाबालिग 12 नम्बर पुलिया
के पास पहुंचे। साइकिल पहाड़ी के नीच खड़ी कराने के बाद अमन को पहाड़ की ओर ले गए। इसके बाद महेश और डोगरेश्वर अमन को परिजन को बात नहीं बताने की समझाइश देने लगे, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद गुस्से में आकर महेश ने पत्थर से अमन के सिर में हमला किया। इससे महेश मौके पर ही गिर गया और डोगरेश्वर ने चाकू से हमला कर दिया।
इसके बार महेश चाकू से गर्दन काटने लगा, लेकिन चाकू छोटा होने की वजह से गर्दन नहीं काट सका। नाबालिग को गड्ढे को गिराकर भाग गए। मौके पर आरोपी का मोबाइल गिरने से स्क्रीन टूट गया।न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा आरोपी महेश कुमार प्रजापति व उसके अन्य मित्रों के कथन के आधार पर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई। इस पर उसने बताया कि उसकी महिला मित्र के साथ गले मिलते हुए नाबालिग ने देख लिया था और बार-बार उसके घर में बताने के लिए बोल रहा था।
इसके डर से उसने नाबालिग को समझाने का प्रयास किया। पर वह नहीं मान रहा था, इसलिए उसकी हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

