अब बिलासपुर आईजी पद की कमान संभालेंगे रतन डांगी!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

6 सीनियर आईपीएस अफसरों के हुए तबादले!

30-दिसंबर,2020
रायपुर-[सवितर्क न्यूज़] छत्तीसगढ़ में सीनियर आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है। जिसमें बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाये गये हैं। वहीं सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी अब बिलासपुर के नये आईजी होंगे। राज्य सरकार ने 6 नये सीनियर आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। टीआर पैकरा को अपर परिवहन आयुक्त से पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। आरपी राय को डीआईजी सरगुजा से प्रभारी आईजी सरगुजा बनाया गया है। वहीं संजीव शुक्ला कांकेर के डीआईजी से उप संचालक चंद्रखुरी अकादमी बनाये गये हैं। वहीं डेपुटेशन पर आये विनित खन्ना पीएचक्यू से डीआईजी कांकेर बनाये गये हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page