रायपुर. ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद भारत सहित छत्तीसगढ़ में भी हड़कंप मचा हुआ है. ब्रिटेन यूनाटेड किंगडम से लौटने वालों के लिए राज्य सरकार ने कड़े गाइडलाइन जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बीते 9 दिसंबर के बाद अब तक 65 लोग यूनाइटेड किंगडम से छत्तीसगढ़ लौटे हैं, जिसमें से 53 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है तो वहीं 12 लोगों की राज्य के बाहर होने के कारण सैंपलिंग नहीं हो पाई है. जिन 53 लोगों का सैंपल लिया गया है उनमें से 47 की रिपोर्ट नेगेटिव तो 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी छ: लोगों का सैंपल उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया है, जहां कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच होगी. पुणे से जांच रिपोर्ट का आनी फिलहाल बाकी है. फिलहाल जिन 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनका उपचार जारी है तो वहीं शेष 47 लोग होमआइसोलेशन पर हैं.
24 घण्टे में 1134 नए मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बीते 24 घण्टे में 1134 नए मरीज पूरे प्रदेश में मिले हैं. इसमें राजधानी रायपुर से सर्वाधिक 228 नए मरीज मिले हैं. इतना ही नहीं बीते 24 घण्टे में 17 लोगों की मौत प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घण्टे में 1396 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12472 हो गई है. प्रदेश में कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर हुई 2 लाख 77 हजार 471 हो गई है. इतना ही नहीं कोरोना से अब तक 3336 लोगों की मौत और अब तक 261663 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
Editor In Chief