मांस खाने गोवंश की हत्या, 14 गिरफ्तार: सभी ने मिलकर रखी दावत, पुलिस ने मारा छापा; कुल्हाड़ी और लोहे की बैठी जब्त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने गोवंश की हत्या कर उसका मांस खाने के आरोप मे 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी ने मिलकर एक दावत रखी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर सभी को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बर्तन में रखा गौमांस, टांगी, लोहे की बैठी और गोवंश का अवशेष जब्त किया है। मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहराखार का है।पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बेहराखार में आरोपी अश्विन कुजूर के घर में गोवंश को काटकर खाने के लिए मांस पकाया जा रहा है।

गोवंश की हत्या कर रखी थी दावत मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित कुजूर, संजय कुजूर, अशविन कुजूर, अनुरंजन कुजूर, दीप कुमार तिर्की, बरथोलुयिस लकड़ा, प्रकाश तिर्की, पोलडेक लकड़ा, रानू कूजूर, अजमेस लकड़ा, संदीप कुजूर, तेलेस्फोर कुजूर, नवीन मिंज, आशीष टोप्पो को पकड़ा।गोवंश को धारदार हथियार से काटकर उसके अवशेष को एक बोरे में रखा गया था। साथ ही 5-5 किलो के मांस दो अलग-अलग कड़ाही में तैयार कर रखे हुए थे।

Share This Article