11 माह बाद बरामद हुआ महिला का नरकंकाल
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थानाक्षेत्र से 11 माह पूर्व लापता विशेष जनजाति वर्ग की पंडो महिला का कंकाल पुलिस ने सोनगरा के जंगल के पास से बरामद किया है। मृतका लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी।
प्रेमी ने दूसरे युवकों से संबंध होने के शक पर महिला की हत्या किया ।
जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर थाना अंतर्गत खड़गवां पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम झिंगादोहर निवासी सीमा पंडो (35) 21 जनवरी 2024 से लापता थी। सीमा पंडो के पिता सोहरलाल पंडो ने सीमा पंडो के गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई थी। सीमा पंडो वर्ष 2017 से चंद्रिका राजवाड़े के साथ लिव-इन-रिलेशनशीप में रह रही थी।
चंद्रिका राजवाड़े पर सीमा की हत्या करने का संदेह भी जताया गया, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।मृतक महिला का पिता भी छह माह से लापतापांच माह बाद लापता हो गया पिता सीमा पंडो के लापता होने के करीब पांच माह बाद सोहरलाल पंडो भी लापता हो गया। उसका भी कोई सुराग नहीं मिल सका है।
विशेष संरक्षित जनजाति के पिता-पुत्री के लापता होने एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगा पंडो समाज ने सूरजपुर एसपी को तीन दिनों पूर्व ज्ञापन सौंपा। एसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए तो पुलिस सक्रिय हुई।प्रेमी की निशानदेही पर बरामद हुआ नरकंकाल पुलिस जांच में पता चला कि सीमा पंडो का पूर्व में विवाह हुआ था। उसके बच्चे भी हैं।
वह पति को छोड़कर मायके में रह रही थी। चंद्रिका पंडो से प्रेम संबंध बनने के बाद वह लिव-इन-रिलेशन में उसके साथ रहने लगी।पुलिस ने चंद्रिका राजवाड़े को दो दिनों पूर्व हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने 21 जनवरी 2024 को सीता पंडो की हत्या कर दो किलोमीटर दूर सोनगरा के जंगल में शव गाड़ने की जानकारी दी। रविवार को पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में नरकंकाल बरामद किया।
सीमा पंडो की मां इंद्रमणि पमंडो ने सीमा पंडो के कंकाल के साथ मिले बाजारू माला से उसकी शिनाख्त की। कंकाल का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है।अवैध संबंध था, इसलिए मार डाला पुलिस पूछताछ में चंद्रिका राजवाड़े ने बताया कि उनका प्रेम संबंध 2017 में बना था, जिसके बाद दोनों लिव-इन-रिलेशनशीप में रह रहे थे।
सीमा पंडो का प्रेमसंबंध एक अन्य युवक से बन गया था। जिसे लेकर दोनों के बीच 21 जनवरी को विवाद हुआ था। विवाद को बाद उसने डंडे से सिर पर वार कर सीमा को मार डाला।दो किलोमीटर ढोकर ले गया शव पुलिस पूछताछ में चंद्रिका राजवाड़े ने बताया कि सीमा पंडो की मौत के बाद वह रात करीब 9 बजे घर से दो किलोमीटर दूर तक शव को ढोकर ले गया।
उसने झांपी नाले के किनारे चार फुट का गड्ढा खोदा। सीमा पंडो के सभी कपड़े उसने उतारकर जला दिया एवं शव को गड्ढे में दफन कर दिया।जेल भेजा गया आरोपी मामले में पुलिस ने आरोपी चंद्रिका पंडो (48) निवासी सरस ताल के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।