घर में सोई बुजुर्ग जिंदा जली: शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सेमरा में मिट्टी के घर में सो रही बुजुर्ग महिला की जिन्दा जल गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।.थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि बुधनी बाई 70 वर्ष की आग में जलने से मौत हुई है।

मृतका के बेटे विजय कुर्रे ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद मां खाट में सोई थीं। करीब 11.30 बजे उठा तो देखा कि आग लगी हुई थी।मिट्टी के घर में लगी आग।अंदर जाने की कोशिश की लेकिन आग तेज होने के कारण अंदर नहीं जा सका।

घटना की जानकारी आस पास के लोगों को दी और आग को बुझाने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी पुलिस को और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना स्थल पर जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया था।

Share This Article