प्राइवेट स्कूल में चाकूबाजी, एक छात्र घायल: लोगों ने किया का हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा के बांकीमोगरा क्षेत्र में सरस्वती विद्यालय परिसर में चाकूबाजी की घटना हुई है। घटना में एक छात्र को चोट आई। आरोप है कि इसी संस्था में पढ़ने वाले एक छात्र ने उस पर हमला किया।

चाकूबाजी की जानकारी होने पर आसपास के काफी लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा कर.उन्होंने इस बात पर दवाब बनाया कि मामले की जानकारी लेने के लिए उन्हें गेट के अंदर आने दिया जाए, लेकिन प्रबंधन ने ऐसा नहीं होने दिया। कुछ देर के बाद पुलिस स्कूल पहुंची, उस समय भी लोग हंगामा कर रहे थे।

पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है। स्कूल में घटना किस कारण से हुई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।घटना की सूचना मिलते ही स्कूल पहुंची पुलिस।स्कूल में लोगों ने किया हंगामा।

Share This Article