25 नवंबर को रायपुर में मेयर इन काउंसिल की बैठक होगी। आने वाले दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होने है। ऐसे में शहर से जुड़े कई विकास कार्यों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी इस बार की बैठक में रायपुर के बुढ़ातालाब में बन रही चौपाटी को लेकर चर्चा की जाएगी।
इस बार के MIC में शहर में हो रही अवैध प्लाटिंग, सड़क निर्माण, नालों के निर्माण कार्य वैडिंग जोन जैसे विषय पर चर्चा की जाएगी। मेयर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 3 बजे होगी।बुढ़ातालाब धरना स्थल की बनी चौपाटी को हटाने पर भी होगी चर्चाबुढातालब के पास पुराने धरना स्थल में बन कर तैयार हुई चौपाटी को हटाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
पिछले दिनों मेयर एजाज ढेबर ने मौके पर जाकर चौपाटी का निरीक्षण किया था। बिना प्लानिंग के तैयार हुई चौपाटी को लेकर मेयर ने उसे हटाने की बात कही थी। जिस स्थान पर चौपाटी बनकर तैयार हुई है । उसके ठीक पीछे कचरा संग्रहण केन्द्र है। ऐसे में आस पास तेज बदबू आती है। चौपाटी का संचालन किया जाना है या नहीं इस विषय पर चर्चा की जाएगी।