पूर्व गृहमंत्री ने किसानों की समस्याओं पर सीएम से बात की

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा। रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्या व विकास के संबंध मे चर्चा कर किसानो के धान खरीदी मे आ रही समस्या जैसे किसानों के भूमि का रकबा

कम कर कम धान खरीदा जा रहा है। टोकन लेने मे किसानों को परेशानी आ रही है। जितने किसानो का पंजियन हुआ है उनमे बडे किसानो का धान नही खरीदा जा रहा है।
इस तरह से जितना पंजिकृत रकबा है उसके अनुरुप कम धान खरीदी करने के लिये प्रबंधकों के उपर मौखिक आदेश के तहत अधिकारी दबाव बना रहे है। इन सब बातों से अवगत कराते ही मुख्यमंत्री ननकीराम कंवर को आश्वस्त किये कि किसी भी किसानों का ना तो रकबा कम किया जायेगा और पूर्व की भांति इस वर्ष भी किसानों का धान पति एकड के हिसाब से धान खरीदी किया जायेगा किसानों को परेशानी का सामना ना करना पडे इसके संबंध मे सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही है ।मुख्य मंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात के समय ननकीराम कंवर जी के साथ पुर्व जिला पंचायत अध्यक्षा शकुंतला कंवर, सुशील अग्रवाल, शैलेंद्र सोमवंशी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page