झुग्गीवासी को स्थाई पट्टे की मांग को लेकर माकपा की रायपुर जिला समिति ने धरनास्थल बूढ़ातालाब के समीप एक दिवसीय धरना दिया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर सवितर्क न्यूज संवाददाता अजय देवगन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
रायपुर जिला समिति

झुग्गीवासी को पट्टे की मांग – माकपा ने दिया धरना
प्रदेश के झुग्गीवासी को स्थाई पट्टे की मांग को लेकर माकपा की रायपुर जिला समिति ने धरनास्थल बूढ़ातालाब के समीप दोपहर 12 बजे से एक दिवसीय धरना दिया और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री, जिलाधीश एवं महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा ।

माकपा के जिला सचिव प्रदीप गभने ने यह जानकारी देते हुए कहा कि डंगनिया खदान बस्ती के कृष्णा नगर में रहने वाले झुग्गीवासी सालों से वहां निवासरत है लेकिन आज भी वे स्थाई पट्टे के अधिकार से वंचित है । कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में शहरी गरीबों को स्थाई आवास पट्टे की घोषणा की थी लेकिन अब तक उसका अमल नहीं हुआ
है । माकपा द्वारा आज के एकदिवसीय धरने के माध्यम से इसलिए कृष्णा नगर, डंगनिया सहित रायपुर शहर तथा प्रदेश के सभी शहरी बस्ती के झुग्गीवासी को स्थाई पट्टे की मांग को लेकर धरना दिया । इस धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी । धरने में प्रमुख रूप से माकपा नेता धर्मराज महापात्र, एस सी भट्टाचार्य, प्रदीप गभने, शीतल पटेल, मनोज देवांगन, मारूति डोंगरे, साजिद रजा, कृष्ण कुमार साहू, भावेश साहू, राकेश लोधी, भाऊराम वर्मा, दिलीप साहू, सुरेश देवांगन, पुनउराम, तिलक देवांगन, गोदावरी ,सुरती, माया, ज्वाला प्रसाद, गनेसिया, अजय,उमा,राधा धीवर सहित सैकड़ो लोग शामिल थे । प्रदर्शनकारियों को माकपा नेता एस सी भट्टाचार्य, मारुति डोंगरे,।शीतल पटेल व गोदावरी वाई ने संबोधित किया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page