बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आ रहे व्यक्ति से लूट, जांच में जुटी पुलिस…..

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर सदर बाजार में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है, आईटीआई कोनी में पदस्थ जॉइंट डायरेक्टर अवनीश सोनी, अपने बेटे के शादी की खरीददारी के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से राशि निकाल कर सदर बाजार की ओर बढ़ रहे थे।

जैसे ही वह मारवाड़ी लाइन में पहुंचे, अचानक बाइक सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिये, और मौके से फरार हो गया है

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

साथ ही, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर अहम सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। बाजार के व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Share This Article