छत्तीसगढ़बिलासपुर

कृषि विज्ञान केंद्र में 16 दिसंबर से31 तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

28-दिसंबर,2020
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर के तत्वाधान में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एसपी सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर थे, तथा डॉ अंजुली मिश्रा कार्यक्रम सहायक कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारीगण जिनमें डॉ निवेदिता पाठक डॉक्टर अमित शुक्ला डॉक्टर दुष्यंत कौशिक श्रीमती शिल्पा कौशिक, जयंत साहू, पंकज मिज, श्रीमती सुशीला ओहदा एवं श्रीमती चंचला रानी पटेल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गणों ने स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में योगदान दिया।

इस अवसर पर सभी कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी गण ग्रामीण कृषक श्रमिक एवं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम अपने अपने विकासखंड में किए जिनमें स्वच्छता की शपथ अपने कार्यस्थल की सफाई ग्रामीण स्वच्छता जैविक कचरे का उपयोग जैविक खाद बनाना पोषण वाटिका की व्याख्या प्लास्टिक फी कैंपेन पानी का पुनः उपयोग रेन वाटर हार्वेस्टिंग आसपास के कालोनियों में जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया समझाना गांव में किसानों को प्लास्टिक एवं कीटनाशकों के हानिकारक प्रभाव की व्याख्या किसान दिवस में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कराना आंगनबाड़ी बच्चों के लिए स्वच्छ पकवाड़ा चित्रकला प्रतियोगिता कर स्वच्छता के महत्व और उनके प्रति नागरिकों के कर्तव्य बताने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया।

Related Articles

Back to top button