बिलासपुर तोरवा थाना अंतर्गत कासिम पारा गली नंबर 4 तोरवा में रहने वाली शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैँ जो पडोस में रहने वाले प्रकाश राव ने जान से मारने की दी धमकी.
पीड़ित महिला का कहना है कि – जो अपने दीवाल के ऊपर गमला रखा है उसमें वह जब भी पानी डालता है तो कुछ पानी उसके घर के आंगन में चला जाता है, तो प्रकाश राव के द्वारा आंगन में आकर गाली गलोच करता है । व घर के सामने अपनी कार को खड़ी कर देता है जिसे मना करने पर वाद विवाद गाली गलौच करता है व पीड़ित महिला का कहना है की मेरे घर के दीवाल में अपने सेटरिंग, पटिया, बल्ली वगैरह को रख देने से मुझे काफी परेशानी होती है ।
जिसे तोरवा थाने के द्वारा कोई कार्यवाही प्रकाश राव को सेटरिंग, पटिया, बल्ली को अपने दीवाल से हटाने के लिये बोली तो नहीं हटाउंगा जो करना है कर ले कहकर अश्लील मां बहन की गाली गलौच करने लगा, आवाज सुनकर उसकी पत्नी आयी और अश्लील गाली गलौच कर पत्थर उठाकर मेरे दाहिने पैर को पत्थर से मारी है, जिससे चोट लगकर खून निकली है व बोल रहे थे अकेली रहती हो ज्यादा करोगी तो जान सहित खतम कर देगें पता भी नहीं चलेगा कहकर धमकी देता है।
घटना को आसपास के लोग देखे व सुने हैं व घटना के बारे में अपनी बहन एंजलिना डेविड को बताई तथा उसके आने के बाद साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने आई रिपोर्ट करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे पीड़ित महिला परेशान है तोरवा थाने की लापरवाही सामने आई है ।
![](http://savitark.in/wp-content/uploads/2024/08/45570ba0ca147d9b1f9ee932ee4bab3d.jpeg)
Editor In Chief