सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र से लगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 500 मीटर दूर ही सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही स्कॉर्पियो वाहन ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृत युवक सीआरपीएफ में भर्ती के लिए फॉर्म जमा करने गया हुआ था, जहां से वह वापस लौट रहा था।
गादीरास निवासी रामसिंह कश्यप 22 वर्ष अपनी बाइक से कोंटा में सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन जमा करने गया हुआ था। फॉर्म जमा कर वापस लौटने के दौरान दोरनापाल सीएचसी के सामने अचानक एक स्कॉर्पियो वाहन आ गई, जिससे बाइक की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दोरनापाल टीआई शशिकांत सिन्हा ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने टीम को भेजा गया है।

