शराब को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेता एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोशल मीडिया में लिखी टिप्पणी पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है।
भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर के वीडियो शेयर किए। इसमें चंद्राकर असली.वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सरकारी दफ्तर में कामकाज की मॉनिटरिंग का कोई एप नहीं है लेकिन शराब की ब्रांड के लिये एप बना लिया गया है। सरकार शराब की काली कमाई के लिये शराब की खपत बढ़ाने में लगी है।
शराब बंदी को लेकर पांच साल तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बतायें शराबबंदी कब होगी? भाजपा नेता शराबबंदी के लिये बढ़ चढ़कर बातें करते थे।कांग्रेस सरकार शराबी सरकार थी चंद्राकर ने कहा कि पिछले पांच साल के कांग्रेस शासन में अवैध शराब के गोरखधंधे में किनके खास आदमी और कौन- कौन, कौन – कौन सी जेल में है अभी…?
इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री का स्पष्टीकरण आना चाहिए और वीडियो के माध्यम से ही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार शराबी सरकार थी।