CG Suicide Crime छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने की  सुसाइड जानिए पूरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

धमतरी । जिले के लोहरसी गांव से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। बताया जा रहा है कि बुधवार को गांव के ही रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने उसके घर के सामने आकर हंगामा जमकर किया और उसे स्कूल जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके डर से आज छात्रा ने जानलेवा कदम उठा लिया।

जानकारी के मुताबिक, सिरफिरे युवक की धमकी की वजह से छात्रा आज स्कूल भी नहीं गई थी और घर पर ही थी. इस दौरान घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम से घर से बाहर गए हुए थे, आज दोपहर करीब 1 बजे जब उसके परिजन घर पहुंचे तो छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। इसके बाद आनन-फानन में शव को उतारकर जिला अस्पताल ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article