खनिज लोड कर चिखली की तरफ जा रहे एक ट्रक के ओवरब्रिज पर पंचर होने के बाद एक बार फिर से वहां लंबा जाम लग गया। यह घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। इस घटना के बाद ओवरब्रिज को वन वे करना पड़ा वहीं दोनों ओवरब्रिज पर दोनों दिशा से आवाजाही करने वाले वाहन जाम में फंस गए। करीब आधे घंटे तक वहां जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस के मौके पर पहुंची इसके बाद जाम को क्लियर किया लेकिन इसके बाद करीब एक घंटे यहां से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।रेलवे द्वारा स्टेशन पारा में अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
इस निर्माण कार्य के चलते यहां के रेलवे क्रॉसिंग 2 मार्च 2023 से बंद किया गया। इसके बाद से ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ हुआ है। यहां से चौबीसों घंटे भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।ओवरब्रिज से होकर बसें खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कबीरधाम जाती है। स्कूली बसों की आवाजाही होने के साथ पैदल और साइकिल पर विद्यार्थी इसी ओवरब्रिज से स्कूल-कॉलेज जाते हैं।
यहां रोज छोटे-मोटे हादसे हाते रहते हैं। वहीं बड़े हादसों की आशंका बनी रहती है। ओवरब्रिज पर किसी भी चार पहिया वाहन में खराबी आने पर यहां दूसरे रास्ते का विकल्प नहीं रहता और जाम लगता है।2 साल में 10 से अधिक बार यहां लगा लंबा जाम अंडरब्रिज निर्माण के चलते रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद 2 साल में ओवरब्रिज पर 10 से अधिक बार लंबा जाम लग चुका है। विधा नसभा चुनाव के मतदान के दिन यहां लंबा जाम लगा था।
दोपहर में तेज धूप के दौरान जाम लगने से यात्री बसों में यात्री और स्कूली बसों में बच्चे हलाकान होते है। यहां जाम लगने से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही करने दूसरा विकल्प नहीं रहता। छोटे वाहनों को गौरी नगर के रेलवे क्रॉसिंग से आना पड़ता है।पुराना बस स्टैंड के हादसे में बाल-बाल बचे बस यात्री शहर के पुराने बस स्टैंड में एक हादसा हो गया जिसमें बस में सवार यात्री बाल-बाल बचे। एक बस गंज चौक से पुराना बस स्टैंड आ रही थी। बस के सामने एक ई-रिक्शा चालक लोहे के पाइप बांध कर जीई रोड की तरफ जा रहा था।
तभी ई-रिक्शा वाले ने ब्रेक लगा दी और बस चालक ने बचने बस को थोड़ा मोड़ दिया। इस हादसे में लोहे के पाइप बस की खिड़कियों से भीतर प्रवेश कर गए और ई-रिक्शा पलटने से बच गया। जिस दिशा से बस में लोहे के पाइप घुसे वहां ज्यादा संख्या में यात्री नहीं बैठे थे और कोई घायल नहीं हुआ। बस स्टैंड में मौजुद ड्राइवर, कंडक्टर और व्यापारियों ने बस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और ई-रिक्शा को पलटने से बचा लिया। कुछ देर के लिए यहां जाम की स्थिति निर्मित हुई। बस और ई-रिक्शा को क्षति पहुंची लेकिन दोनों के चालक सुरक्षित है।