धमतरी में अपराध को लेकर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से अब तक जिले में 18 लोगों की हत्या हुई है।
वहीं नौ लोगों की हत्या का प्रयास किया गया है। खास बात ये है कि ज्यादातर क्राइम नशे की हाल में अटेम्प्ट किए गए हैं।
धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय इस साल अब तक हुए क्राइम में लोगों ने शराब पी रखी थी। ये जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि लोग नशे की हालत छोटे विवाद में भी क्राइम अटेम्प्ट कर रहे हैं।
हालांकि इन सबके बावजूद साल 2023 की तुलना में क्राइम रेट गिरा है। पिछले साल इसी अवधि तक 27 लोगों की हत्या हो चुकी थी। वहीं 19 लोगों की हत्या का प्रयास किया गया था।वार्ष्णेय ने बताया अतिरिक्त घटनाओं के संबंध में कार्य योजना बनाई गई है।
जिसमें शहर हो या ग्राम लोगों से चर्चा करके एक स्थित कार्य योजना बनाई जा रही है। इसमें महिला कमांडो को आगे लाया जाएगा।
कोटवारों का भी लगातार प्रशिक्षण चल रहा है,उनके माध्यम से पुलिस को लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही है।इसके अलावा व्यापक स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, और कुछ ही समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
Editor In Chief