मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव : पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी, शव की शिनाख्त के लिए गांव में मुनादी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा के बरमपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे डंपिंग में शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है, जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। मामला सर्वमंगला चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग व्यक्ति ने गुलाबी रंग की शर्ट और हाफ पेंट पहना हुआ है

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

आसपास बस्ती और गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। वहीं इसके अलावा सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए भी शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया है।शराब दुकान के पीछे डंपिंग में मिला है बुजुर्ग का शव।

Share This Article