आईटी हब की शुरुआत: नवा रायपुर में बनेंगे एप और सॉफ्टवेयर, आईटी कंपनी का पहला दफ्तर खुला, 1500 को नौकरी

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

सीबीडी टावर, यहीं खुल रहे कंपनियों के दफ्तर।बेंगलुरु और हैदराबाद की तर्ज पर नवा रायपुर में आईटी हब की शुरुआत हो गई है। हैदराबाद की कंपनी मेसर्स स्क्वेयर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने अपना पहला दफ्तर नवा रायपुर में खोल दिया है।

यह दफ्तर सेक्टर 21 में स्थित सीबीडी टावर सी बिल्डिंग में है।.पड़ताल के दौरान पता चला है कि दो आईटी कंपनी का दफ्तर इसी हफ्ते खुल जाएगा। उनके आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नवा रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी एनआरडीए द्वारा निर्मित सीबीडी टावर-सी में स्क्वेयर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 200 सीट अलॉट की गई है।

इसी कंपनी ने अभी काम शुरू कर दिया है।दो अन्य कंपनियां सीएमएस और टैली फॉर फार्मेशन भी एक महीने के भीतर अपना काम शुरू कर देगी। अफसरों ने बताया कि कुछ और कंपनियां यहां अपना ऑफिस खोलने की कतार में है। इनमें टीसीएस और विप्रो जैसी कंपनियों से भी बात चल रही है।जानकारों का कहना है कि आईटी कंपनियों के आने से राज्य में निवेश भी बढ़ेगा। इससे भी रोजगार ने नए अवसर पैदा होंगे।

11 मंजिला है सीबीडी टावर एनआरडीए ने नवा रायपुर में 11 मंजिला का सीबीडी टावर बनाया है। यहां 2500 की क्षमता के अनुसार बैठक व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा फर्नीचर और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर का लगभग पूरा कर लिया गया है। अब यहां के अलग-अलग ब्लॉक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनियों को आबंटित किया जाना है।2003 में बना था प्लान जानकारों की मानें तो नवा रायपुर में आईटी हब बनाने के लिए 2003 में योजना बनाई थी।

कुछ कंपनियों से एमओयू भी हुआ था। लेकिन अमल नहीं हुआ। उसके बाद आईटी हब का प्लान ठंडे बस्ते में चला गया। 21 साल बाद आईटी हब धरातल पर उतर रहा है। इससे अब इंजीनियरों को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।वॉकइन इंटरव्यू में चुने गए डेढ़ हजार से ज्यादा युवा पिछले छह माह के दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा बंड़ी कंपनियों के जिम्मेदार अफसर रायपुर आ चुके हैं। कंपनियों ने रायपुर में पढ़ रहे छात्रों का वॉकइन इंटरव्यू लिया था।

इसमें करीब डेढ़ हजार छात्रों का चयन हुआ है। एनआरडीए ने 2025 तक प्रदेश के 10 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। करीब 1500 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। शेष 8500 नौकरियों को लेकर दूसरी कंपनियों से चर्चा चल रही है। E-START.CO.IN पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन एनआरडीए के अफसरों के मुताबिक नवा रायपुर में लांच होने वाली मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ने के लिए युवाओं को E-START.CO.IN पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीयन के बाद कंपनियां इंटरव्यू लेंगीं।”नवा रायपुर में आईटी कंपनियां अपना दफ्तर खोलने लगी हैं।

कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं की भर्ती भी कर रही हैं। कुछ बड़ी कंपनियों से भी बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि अगले वर्ष तक बड़ी कंपनियां भी आएंगी।” –ओपी चौधरी, वित्त मंत्री छत्तीसगढ़

Share This Article